मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के छातो गांव के पास बीती रात मुठभेड़ में पुलिस ने एक पशु तस्कर को धर दबोचा। उसके पैर में गोली लगी। जख्मी तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो अन्य तस्कर अंधेरे में भाग निकले। मौके से 21 मवेशी बरामद हुए। पुलिस फरार तस्करों की तलाश कर रही है। अहरौरा थानाध्यक्ष सदानंद सिंह मय हमराही संग रात गश्त पर निकले थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मवेशियों को लेकर पैदल अहरौरा जंगल के रास्ते चंदौली होते हुए बिहार जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बैजू बाबा तपस्थली जाने वाले मार्ग के दक्षिण जंगल में (भल्दरिया) हिनौता छातो गांव के पास पहुंचे। पुलिस ने तस्करों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी और वह...