फिरोजाबाद, जून 17 -- शिकोहाबाद में सोमवार की रात पशु चोरों से छीछामई पुल के पास मुठभेड़ में एक पशु चोर घायल हो गया था जबकि अन्य 3 पशु चोरों को पकड़ लिया था। चारों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल पशु चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। घटना का देर रात एसपी ग्रामीण त्रिगुन विशेन व सीओ प्रवीन तिवारी ने निरीक्षण किया था। मंगलवार को पुलिस ने दानिश पुत्र मास्टर खान, सादिक खान उर्फ पप्पू पुत्र मास्टर खान, फरमान उर्फ गूंगा पुत्र अशरफ, गुलफाम पुत्र रफल खान निवासीगण डेरा बंजारा मुंशी थाना दन्नाहार मैनपुरी को जेल भेज दिया। रविवार को दिखतौली निवासी सिकन्दर की कार सवार पशु चोरों ने मारपीट कर उसकी 7 बकरी, बकरे छीन ले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...