कानपुर, सितम्बर 2 -- कानपुर देहात, संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के खोजारामपुर के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गोली लगने से घायल सहित दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक ट्रेक्टर, 3 ट्राली एक तमंचा, एक खोखा,तीन कारतूस बरामद कर लिए। बरामद ट्रेक्टर व ट्रालिया राजपुर व सिकंदरा क्षेत्र से चोरी होने की जानकारी डी गई है। फिलहाल घायल को अस्पताल भेजकर पुलिस छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर राजपुर महेश कुमार सोमवार रात में अधीनस्थ के साथ गश्त पर निकले थे, मध्य रात्रि में मुखबिर से खोजारामपुर के पास चोरी के ट्रैक्टर व ट्रालियो सहित कुछ लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर सिलहरा राजपुर निवासी गोविन्द तिवारी पुत्र वेदप्रकाश तिवारी को दबोच लिया। जबकि पुलिस का छापा देखकर उसका साथी अप्पू उर्फ़ राघवेंद्र...