उन्नाव, मई 4 -- उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद चौकी के पास दो दिन पहले कार सवार लुटेरों ने बाइक सवारों के तमंचा लगाकर लूटपाट की थी। केस दर्ज करने के बाद पुलिस शनिवार शाम कुलहा अटौरा मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। कार सवारों ने फंसता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की और दो आरोपितों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है। औरास के उमरायखेड़ा गांव के रहने वाले मूलचंद्र का बेटा धीरज चचेरे भाई सूरज के साथ परिवारिक शादी में शामिल होने के लिए उन्नाव गया था। जहां से दोनों गुरुवार देर रात घर लौट रहे थे। आसीवन थाना क्षेत्र के चकलवंशी मियागंज मार्ग स्थित सारंग हार गांव के पास सामने से आ रह...