सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर में दुमुही पुलिया के पास बुधवार की भोर पशु तक्करों और पुलिस में हुई मुठभेंड में दो तस्करों केपैर में गोली लगी है। वहीं एक सिपाही घायल हो गया है। तीन पशु तस्कर अधंरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेंड़ में दो पिकअप, 16 गोवंश और दो तमंचा बरामद किया है। पशु तस्कर मध्य प्रदेश की सीमा से सटे मिर्जापुर से पशुओं को लादकर बिहार जा रहे थे। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार की भोर राबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी टीम ने मधुपुर के दोमुहिया पुलिया के पास घेराबन्दी की। इसी दौरान दो पिकअप आता दिखाई दिया। खुद को घिरता देखकर पशु तस्करों ने भागने के प्रयास में पिकप से एक आरक्षी को टक्कर मारकर घाय...