चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना और कराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती ईलाका पोड़ाहाट जंगल के बीहड़ लोंजो और नचलदा के बीच विलैईतीटोला के पास पहाड़ी और जंगल में बुधवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है। सूचना है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक या दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। वहीं इस मुठभेड़ में कोबरा 209 का एक जवान अमन गाड़ी(30) घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक ईलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही एसपी आशुतोष शेखर सहित की अधिकारी घटना स्थल पर रवाना हो गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...