झांसी, जनवरी 29 -- झांसी (टोडीफतेहपुर), संवाददाता टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों धार्मिक स्थल के शिखर से सोने के कलश चुराने के नियत से दाखिल हुए बदमाशों ने ड्यूटी दे रहे दरोगा समेत तीन को हमला कर घायल कर दिया था। वहीं बीती देर रात थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने लठावरा के जंगले से मुठभेड़ तीन शातिरों को धर-दबोचा। पुलिस की गोली से एक घायल हो गया। उनके पास से तमंचा, कारतूस बरामद किया है। टोडीफतेहपुर किले में प्राचीन मंदिर के शिखर पर सोने के कलाश लगे हैं। बीती 21-22 जनवरी की रात यहां थाने में तैनात उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, चौकीदार जीवन लाल व किले का चौकीदार राम किशन सुरक्षा में लगे थे। तभी डेढ़-दो बजे के बीच चार नकाबपोश बदमाशों ने तीनों को हमला कर घायल कर दिया था। हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाद नहीं हो सके थे। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज...