बुलंदशहर, जुलाई 6 -- कोतवाली पुलिस की अंतरराज्यीय लुटेरों से शनिवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन शातिर गिरफ्तार किए गए, जिसमें एक पुलिस की गोली से घायल हो गया। बदमाशों के कब्जे से लूट के आभूषण, 37 हजार की नकदी, तीन तमंचा, कारतूस, तांबे का तार और दो बाइकें बरामद हुई। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम नयागांव कट के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हाईवे एनएच-34 की ओर से दो बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और संतपुरा नहर की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर घेराबंदी की गई। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही दो अन्य साथियों...