बाराबंकी, अप्रैल 30 -- देवा शरीफ। चालक को पीटकर ई-रिक्शा लूटने के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाशा घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और घटना में शामिल बाइक बरामद की है। बदमाशों की निशानदेही पर लूटे गए दो ई-रिक्शा और बैट्री बरामद हुई। गत 27 अपै्रल की शाम सरैया टिकापुर के समीप जंगल चालकर को बुरी तरह मारपीटकर घायल करने के बाद बदमाशों ने हाथ पैर बांधकर फेंक दिया था। इसके बाद ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए थे। लूट की घटना के बाद से सक्रिय हुई देवा पुलिस बदमाशों की तलाश मेंजुटी थी। 29 अप्रैल की रात स्वाट टीम एवं देवा पुलिस टीम वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। ग्राम कोटवा कलां नहर पटरी के पास मोटरसा...