झांसी, नवम्बर 21 -- खाकी का ऑपरेशन लंगड़ा बरकरार है। शुक्रवार तड़के बड़ागांव थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने मुठभेड़ में चोरी की वारदात से पहले दो शातिरों बदमाशों को धर-दबोचा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों जख्मी हो गए। जबकि तीसरे को घेरकर पकड़ लिया है। उनके पास से सोने-चांदी जेवरात, चोरी में इस्तेमाल किए आजाद, कार, तमंचा, कारतूस समेत अन्य बरामद किया है। बड़ागांव क्षेत्र में शंकरगढ़ व कस्बा में चोरी की वारदातें हुई थीं। इसी कड़ी में शुक्रवार तड़के थाना पुलिस व स्वॉट टीम प्रभारी जीतेंद्र तक्खर फोर्स के साथ चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम गढ़मऊ से गांधी नगर की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंची। इसी बीच सामने से कार आती दिखाई दी। पुलिस ने चालक को रोकने इशारा किया तो वह देख वह सकपका गया और भागने लगे। इसी बीच गाड़ी गड्ढे में फंस गई। अपने को घ...