बिजनौर, नवम्बर 17 -- शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात ईदगाह रोड पर हुई मुठभेड़ में महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी संजय उर्फ शिवा, निवासी मेरठ को दबोच लिया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने की चेन, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं, जबकि दो अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। एक नवंबर को मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक महिला की सोने की चेन दो बाइक सवार बदमाश झपट कर फरार हो गए थे। 17 नवंबर की रात करीब 2:15 बजे पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ईदगाह रोड पर ग्राम खेड़की की ओर एक युवक संदिग्ध हालात में आता दिखा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा और पीछा किए जाने पर पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचा...