बलिया, नवम्बर 13 -- बलिया। पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ में गोवंश तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि बिहार लेकर जाते समय नरही पुलिस ने उजियार के पास ट्रक पर लदे 24 गोवंश को बरामद कर लिया। हालांकि, इस दौरान एक तस्कर भाग निकला। खोजबीन के दौरान नसीरपुर मठ गांव के पास पुलिस से सामना हो गया। जवानों ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके दाहिने पैर में लगी और गिर गया। उसकी पहचान आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के कोठवां जलालपुर निवासी अजय शिल्पकार के रूप में हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...