कानपुर, जुलाई 17 -- कानपुर देहात,संवाददाता। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के हाँसेमऊ के पास बाइक से निगोही जा रहे दंपति से बुधवार रात में पर्स व मोबाइल लूटकर भागे बाईकर्स गैंग का एक सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल एक लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागने में कामयाब रहा। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक व लूटे गए रूपये बरामद किए, जबकि मौके से फरार उसके साथी की तलाश में पुलिस ने छापे मारी शुरू की है। बरौर थाना क्षेत्र के निगोही गांव के रहने वाले ऋषभ द्विवेदी पुत्र वेद प्रकाश द्विवेदी बुधवार द रात अपनी पत्नी के साथ बाइक से पुखरायां से अपने गांव जा रहे थे।झांसी- कानपुर हाई वे पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हाँसेमऊ के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक पर बैठी उनकी पत्नी के हाथ से रुपयों वाला पर्स व म...