आजमगढ़, नवम्बर 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सूखीपुर अंडरपास के करीब शनिवार की भोर में पुलिस और पशु तस्कर से भुठभेड़ हो गयी। गोली लगने से 25 हजार का इनामी पशु तस्कर घायल हो गया, पशुतस्करका दूसरा साथी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। फरार पहुंए पशुतस्कर की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के पास गोरखुपर लिंग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सर्विस लेन की ओर से कटका जनपद अम्बेडकरनगर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिये। पुलिस के रुकने का संकेत देने पर वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवायी की। पुलिस गोली पशुतस्कर करीम निवासी रफीउल्लाहपुर (रन्नू खां का पुरा),थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर के...