आजमगढ़, नवम्बर 13 -- आजमगढ़। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो घायल सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमंचा-कारतूस, बाइक बरामद हुई। लूट, चोरी छिनैती ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके विरुद्ध गाजीपुर, कुशीनगर, महराजगंज, रायबरेली, आगरा सहित अन्य जनपद में मुकदमें दर्ज हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा में ककरटा मार्ग पर हुई मुठभेड़ में विकास कुमार शाह निवासी नवाकोठी थाना नवाकोठी जनपद बेगूसराय (बिहार) को गोली लगी इसके साथ ही पुलिस ने इसके साथी इन्दल निवासी एकनिया थाना मांसि जनपद खगड़िया (बिहार) को पकड़ा। वहीं रानी की सराय के मझगांवा के पास हुई मुठभेड़ में घायल विक्की कुमार निवासी मुरकीपुर कोठी (गोगारी) थाना खगरीया जनपद खगरीया (बिहार) और उसके साथी रितेश सोनकर निवासी रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को प...