कानपुर, अक्टूबर 29 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बरौर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव के एक युवक की दो दिन पहले हत्या कर शव डेरापुर थाना क्षेत्र के बलहरामऊ के पास हाई वे पर फेंकने के मामले में फरार आरोपित दुर्वाषा आश्रम के पास हुईं मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, 2 खोखा कारतूस एक कार बरामद की है। उसको गिरफ्तार कर अस्पताल भेजनें के साथ पुलिस ने छानबीन शुरू की है। अंगदपुर बरौर का निवासी तेइस वर्षीय प्रदीप शर्मा पुत्र संदीप कुमार को वहीं का रहने वाला ऋषि कटियार पुत्र सर्वेश कटियार 27अक्टूबर को अपने साथ कार से मुंगीसापुर लेकर आया था। इसके बाद प्रदीप का शव औरैया- कानपुर हाई-वे पर पड़ा मिला था। जबकि उसको साथ लाने वाला ऋषि कटियार फरार हो गया था।मामले में ऋषि के खिलाफ प्रदीप को घर से ले जाकर हत्या करने का मु...