बिजनौर, नवम्बर 6 -- नगीना। नगीना पुलिस ने ब्रश कारोबारी के शादी के घर में चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करने का दावा किया है। बुधवार की देर रात नगीना-मठेरी रोड पर मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दो बदमाश बटला व कुल्फी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी गया सोना, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए है। मंगलवार की रात मोहल्ला कायस्थ सराय निवासी ब्रश कारोबारी दिलशाद राईन अपनी बेटी के शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर करीब 70 हजार रुपये नगद और लगभग 15 तोले सोने के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी का पता विवाह कार्यक्रम से लौटे दुल्हन के चचेरे भाई जैद ने घर का टूटा ताला देखा और तुरंत दिलशाद को सूचना दी। घटना की जानकारी म...