सहारनपुर, नवम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपुर कायस्थ के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड हो गई। मुठभेड़ में कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी अहमद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथ बाइक पर मौजूद एक बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश के खिलाफ देवबंद कोतवाली में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, चंदपुर कायस्थ गांव में ईंट भट्ठे के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार आ रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। बदमाशो के फायर करने से कई पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल बाल बच गए। इस दौरान बदमाशो का पीछा करने पर उनकी बाइक कुछ दूरी पर बने चकरोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशो ने पुन...