बाराबंकी, अक्टूबर 17 -- बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात दुल्हीपुर साइफन चौपुला के पास पुलिस ने एक संदिग्ध को रोका तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग पर बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास एक तमंचा व चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश पर जिले के विभिन्न थानों में 18 मुकदमें दर्ज हैं। इसमें वह एक दर्जन मुकदमों में वांछित था। सतरिख पुलिस को गुरुवार की रात गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सतरिख में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित अफजल दुल्हीपुर साइफन चौपुला के पास छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी की। वहां दिखे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोका तो भागते हुए उसने पुलिस टीम पर तमंचा से फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिं...