बलिया, जून 5 -- बलिया, संवाददाता। करीब एक पखवारा पहले दवा कारोबारी को गोली मारने के आरोपी इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गयी। पुलिस टीम ने आरोपी को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद चालान कर दिया। दो दिन पहले ही एसपी की ओर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार रात करीब 12.40 बजे शहर के एससी कॉलेज के बाद चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह काजीपुरा रेलवे क्रासिंग की ओर भागने लगा। इसके बाद पुलिस टीम पीछा करने लगी तो वह खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जबाबी कार्रवाई में गोली बाइक के सवार के दाहिने पैर में लगी तथा वह लहुलूहा...