रायबरेली, दिसम्बर 10 -- अमावां,संवाददाता। बीते सोमवार को शहर के रतापुर चौराहे पर दवा व्यवसायी से पांच लाख रुपए की टप्पेबाजी करने वाले गिरोह से मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना को लेकर पूछताछ की और उन्हें जेल भेज दिया। बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव के रहने वाले दवा व्यवसायी सचींद्र सिंह के साथी राजेश सिंह की इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों से कारोबार को बढ़ाने पर बातचीत हुई। दोनों में इंस्टाग्राम पर ही लेनदेन की बातें भी हुई। इसे लेकर बीते सोमवार को दोनों लोग मिल एरिया थाना क्षेत्र के कल्लू का पुरवा के पास मुलाकात का समय निर्धारित किया था। तय समय पर दोनों पक्ष पहुंचे। वह...