मऊ, दिसम्बर 3 -- दोहरीघाट (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तारनपुर में मंगलवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई, वहीं छह अंतरप्रान्तीय पशु तस्करों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी पशु तस्कर बिहार प्रांत के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने मौके से ट्रक, पिकअप समेत दो वाहनों के साथ 20 मवेशियों को बरामद कर लिया। पशु तस्कर पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग करते हुए भाग रहे थे। पुलिस टीम की कार्रवाई से पशु तस्करों में अफरा-तफरी मच गई। मामले का पर्दाफाश अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए किया। पुलिस अधीक्षक इलामरन के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस टीम सघन जांच अभियान चला रही है। इस क्रम में मंगलवार की देर रात को थाना दोहरीघाट पुलिस और नगर ...