जौनपुर, मई 19 -- नौपेड़वा। बक्शा और तेजीबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देररात्री मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गोली तस्कर के पैर में लगी है। मौके से एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। मुठभेड़ बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में नहर के समीप बाइक से भागने के दौरान हुई। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा की अगुवाई में रात्रि में हाइवे पर पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी । इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश सिंह भी पहुँच गए। मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार दो गो तस्कर चुरावनपुर रोड से जाने वाले है। सूचना पर पुलिस टीम चुरावनपुर नहर के पास खड़ा हो सामने से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइ...