बलिया, अक्टूबर 12 -- बलिया। चेकिंग के दौरान शनिवार की रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी हत्यारोपी समेत दो बदमाश गिरफ्तार हो गये। दोनों के पैर में गोली लगी है। इस दौरान उनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर निवासी टेंट हाउस कारोबारी एजाजुल की हत्या के आरोपी उसी गांव के राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुरान की खोजबीन कर रही थी। इसी बीच रात करीब डेढ़ बजे रामपुर असली गांव के पास गड़वार पुलिस से बदमाशों का सामना हो गया। घेराबंदी के बीच बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। जबाबी कार्रवाई में गोली हत्यारोपी धुरान के साथ ही उसके साथी फेफना थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी अंगद कुमार के पैर में लगी और दोनों घायल हो गया। इस दौरान त्रिकालपुर निवासी निरंजन सिंह भागने में कामय...