मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुठभेड़ मामले में थानेदार सुभाष कुमार मुखिया के बयान पर सरैया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें जख्मी राहुल उर्फ राइडर पर पीएसआई प्रतीक पराशर का पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। थानेदार ने बताया कि मुठभेड़ से पहले शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे मुंगौली गांव में छापेमारी कर राहुल उर्फ राइडर को पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक आर्म्स और गोली जब्त की गई। थाने पर लाकर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके साथी बदमाश प्रिंस की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने जा रहे थे। इसी क्रम में उसने पेशाब करने का बहाना बनाकर पुलिस पदाधिकारी का हथियार छीनकर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में एक गोली लगी। एसकेएमसीएच मे...