फरीदाबाद, जून 27 -- पलवल ,संवाददाता। जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अलावलपुर गांव निवासी मोहित की हत्या के मामले में वांछित पांच-पांच हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अलावलपुर गांव के रहने वाले आजाद उर्फ अज्जू, अक्कू उर्फ अवकाश के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पैर में गोली लगी हैं। बुधवार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि मोहित की हत्या के मामले के वांछित मुख्य आरोपी अक्कू उर्फ अवकाश और आजाद उर्फ अज्जू बाइक पर सवार होकर नया गांव के पास खड़े हैं। कुछ ही देर में वे अलावलपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया अपनी टीम के साथ आरोपियों को काबू करने के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी कर दी। नाकेबंदी को देखक...