सहारनपुर, सितम्बर 19 -- थानाक्षेत्र के अंर्तगत ग्राम गणेशपुर के शिवालिक जंगलों में गुरुवार रात पुलिस की हथियारबंद गोतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हुए है। तीसरे तस्कर को पुलिस ने कांबिग कर गिरफ्तार किया। थाना पुलिस ने मोके से एक गोवंश बरामद कर गोकशी के हथियार बरामद किया। थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा के अनुशार गुरुवार देर रात गणेशपुर की और विशेष चेकिंग के दौरान निकटवर्ती बंजारेवाला मार्ग पर लगने वाले जंगलों में गोतस्करों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा बचाव में जवाबी फायरिंग की गई जिसमें जावेद पुत्र सत्तार निवासी बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला, इसरान पुत्र वाजिद निवासी गोकलवाला थाना बुग्गावाल...