गाजियाबाद, अक्टूबर 25 -- गाजियाबाद पुलिस का पशु तस्करों के खिलाफ बड़ा ऐक्शन सामने आया है। गाजियाबाद पुलिस ने शहजादपुर डिड़ौली मार्ग पर मुठभेड़ के बाद तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल भी हुआ है। पकड़े गए पशु तस्करों ने 10 दिन पहले गांव जलालाबाद में एक दर्जन पशुओं का वध किया था। पुलिस ने बदमाशों के पास एक जिंदा पशु,तमंचा और अन्य सामान बरामद किया है। एसीपी मसूरी सर्किल लिपि नगायच ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि गंगनहर पटरी स्थित रेगूलेटर से छह सात पशु तस्कर एक पशु को वध करने शहजादपुर मार्ग पर ले गए है। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस शहजादपुर डिड़ौली मार्ग पर पहुंची तो एक गन्ने की खेत में हलचल दिखी। जैसे ही पुलिस गन्ने के खेत में घुसने लगी तभी अचानक फायरिंग होने लगी।...