शामली, मई 29 -- शहर कोतवाली पुलिस ने कैराना रोड पर मुठभेड के दौरान 25 हजार के ईनामी गौकशी के वांछित आरोपी को गिर फ्तार किया है। जिसके पास से एक अवैध तमंचा, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस सहित बिना नंबर की बाईक बरामद की है। पुलिस इससे पूर्व भी इस मामले में एक गौकशी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला काजीवाडा में 23 अप्रैल को गौकशी की सूचना पर पुलिस ने छापामारी करते हुए भारी मात्रा में कटे हुए गौवंशों को बरामद किया था। जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसी दिन शाम को मुठभेड के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बुधवार को एक सूचना के आधार पर इस मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के ईनामी गौकश सलमान पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला आजाद चौक को कैराना रोड पर मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पैर म...