शामली, फरवरी 7 -- 20 जनवरी को एसटीएफ व इनामी बदमाश अरशद के संग मुठभेड़ में दर्ज मुकदमें में क्राइम ब्रांच ने एसटीएफ की मुठभेड़ में शामिल गाड़ियों का तकनीकी निरीक्षण किया। बता दें कि विगत दिनों एसटीएफ के हथियारों को भी जांच के लिये झिंझाना थाने पर जमा किया गया था। जब से मुठभेड़ की जांच क्राइम ब्रांच को पहुंची हैं तब से क्राइम ब्रांच के बुलावे पर एफटीएफ की टीमें सहयोग को झिंझाना पहुंच रही है। चौसाना के ऊदपुर ईंट के भट्ठे पर बीते 20 जनवरी की रात्रि में इनामी बदमाश अरशद को पकड़ने पहुंचीं एसटीएफ की टीम पर बदमाशों ने फायरिग कर दी थी। जिसका जवाब देते हुये एसटीएफ ने भी फायरिंग की थी। दोनों ओर से हुई कार्रवाई में चार बदमाश मारे गये थे। जबकि, एक एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अपनी शहादत दी थीं। मुठभेड़ होने के बाद एसटीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुम...