संभल, दिसम्बर 15 -- थाना बनियाठेर पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के दौरान मुरादाबाद के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि एक पुलिस सिपाही भी घायल हुआ है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश और घायल सिपाही को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना बनियाठेर प्रभारी मनोज वर्मा पुलिस बल के साथ सोमवार सुबह चन्दौसी-नेहटा मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 7:45 बजे चन्दौसी की ओर से बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दी। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया, जिस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में ...