संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अजगईबा घाट पर शुक्रवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म के 25 हजार के इनामी आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसपी ने अस्पताल पहुंच कर घायल आरोपी से पूछताछ की। इधर सूचना पर एएसपी सुशील कुमार सिंह,सीओ सदर अजय सिंह फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली 08 वर्षीय बालिका को पडोस का आरोपी अबरार अहमद टाफी की लालच देकर अपने घर में बुलाकर छेड़खानी करता था। 06 जून की देर शाम पीड़ित परिजनों की सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस के साथ मगहर चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए ...