मथुरा, सितम्बर 25 -- मथुरा। थाना हाइवे और एसओजी टीम की मंगलवार रात पुष्पांजलि उपवन कालोनी में खाली प्लॉट के समीप 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा की जबावी फायरिंग से पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी के सामान, असलाह बरामद कर चालान किया। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसओजी टीम वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। तभी पुलिस टीम की सटीक सूचना पर पुष्पांजलि उपवन के पास खाली प्लॉट पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग की। पुलिस की जबावी फायरिंग में बाइक छोडकर भागते बदमाश के पैर में गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश 25 हजार का इनामी गैंगस्टर, शातिर चोर नेत्रपाल निवास...