प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। चोरी के मामले में वांछित 25 हजार इनामी बदमाश बुधवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूरामुफ्ती महुआ ककरहा फतेहपुर घाट रोड के समीप हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल आरोपी राजेंद्र उर्फ लकड़ू को पुलिस अस्पताल भेजकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। एडीसीपी नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि केशवपुर निवासी गोलू ने तीन अगस्त को पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनके घर में कुछ अज्ञात युवक चोरी की नीयत से घुसे। आवाज सुनकर परिवार के लोगों ने नींद खुलने पर शोर मचाया तो आरोपी ईंट पत्थर चलाए और हवाई फायरिंग कर भाग निकले। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी। इसी बीच बुधवार की रात महुआ ककरहा फतेहपुर घाट रोड के समीप चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक आता दिखा। पुलिस न...