सहारनपुर, सितम्बर 15 -- मिर्जापुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया और उसका साथी मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस व स्वाट टीम ने घेरा बंदी करते हुए दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर तीसरे बदमाश को लूट व चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भेजते हुए गिरफ्तार दो बदमाशों को न्यालय में पेश कर दिया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। रविवार देर रात मिर्जापुर इंस्पेक्टर व बादशाहीबाग चौकी इंचार्ज पास के गांव शेरपुर पेलो की पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सामने से बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश की टांग में गोली लगने से...