फिरोजाबाद, अप्रैल 19 -- टूंडला पुलिस ने चेकिंग के दौरान कई चोरियों में शामिल एक इनामी शातिर बदमाश को जरौली खुर्द के निकट मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मारी है। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी एवं एसपी सिटी पहुंचे। शुक्रवार देर रात टूंडला थाना अध्यक्ष अंजीश कुमार को सूचना दी कि जलौपुरा रोड जरौली खुर्द के निकट सिंटू उर्फ सिंटोला निवासी पचवान कॉलोनी फिरोजाबाद शातिर बदमाश है। कोई बड़ी घटना का अंजाम देने जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाश का पीछा किया जिस पर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में टूंडला पुलिस ने भी फायरिंग कर दी तो बदमाश घिरता दिखाई दिया और पैर में गोली लग गई । पैर में गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर गया और पुलिस ने तबोच लिया। उक्त बदमाश 20000 का इनामी है जो कई चोरियों में व...