मऊ, जनवरी 11 -- मऊ, संवाददाता। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाशों की फायरिंग में उसके ही एक साथी के पीठ के नीचले हिस्से में गोली लग गई। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां गंभीर अवस्था में उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर शनिवार की देर शाम लगभग 11 बजे कोपागंज थाने की पुलिस टीम अदरी पुलिस चौकी के पास सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान ही चार की संख्या में बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग करते हुए भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग में उसके ही एक साथी के पीठ के नीचले हिस्से में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश लहूलुह...