सुल्तानपुर, जुलाई 21 -- दोनों के पैर में लगी गोली, भर्ती कराए गए सुलतानपुर (दोस्तपुर )। थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव के पास मोतिगरपुर मार्ग पर बीती रात करीब एक बजे एसओजी और दोस्तपुर पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि ये बदमाश गोसाईगंज क्षेत्र में हत्या की योजना बना रहे उन आरोपियों के साथी हैं, जिन्हें हाल ही में मुठभेड़ में पकड़ा गया था। मुठभेड़ के दौरान इनका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशों की पहचान राजमंगल सिंह निवासी पहाड़पुर रायपट्टी, थाना दोस्तपुर और आदित्य सिंह निवासी गुंडा कुंवर, थाना छावनी, जिला बस्ती के रूप में की है। राजमंगल सिंह दोस्तपुर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। घायलों को सीएचसी ...