सहारनपुर, जनवरी 21 -- कोतवाली गंगोह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रशीटर जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की टांग में पुलिस की गोली लगी, जिसे पुलिस ने अस्पताल में उपचार दिलाया। आरोपी पर गोकशी सहित अनेक आरोप में 31 मुकदमें दर्ज हैं7 आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कोतवाली गंगोह पुलिस दौलतपुर के पास से चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार को टीम द्वारा रोकने के लिए इशारा किया गया, लेकिन चालक ने कार को तेजी से दौड़ा लिया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया गया तो कुछ दूर जाकर गाडी यमुना किनारे कच्चे रास्ते पर फंस गई। कार सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम को अपने पीछे देख जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में पुलिस की गोली, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी ...