सहारनपुर, जून 22 -- कोतवाली सदर बाजार पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो हिस्ट्रशीटर बदमाश जगपाल उर्फ जग्गू दादा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार दिलाया गया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार किया। आरोपी अंतरराज्जीय वाहन चोर हैं। बदमाशों पास हथियार और चोरी की 15 बाइक बरामद हुई है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शुक्रवार की रात कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी पुलिस टीम के साथ मिनी बाइपास से चुनहैटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को बिना नंबर प्लेट लगी बाइक पर गांव जंधेड़ी की...