रुद्रपुर, फरवरी 4 -- नानकमत्ता। नानकमत्ता पुलिस ने मुठभेड़ में स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर फायरिंग करने पर पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने घायल के पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद की है। मंगलवार की तड़के ग्राम गिधौर और ज्ञानपुर गौड़ी में चैकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार युवक का पीछा करने के दौरान पुलिस पर बदमाश ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस टीम के जवाबी फायर में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश की तलाशी में 260 ग्राम अवैध स्मैक व नकदी बरामद हुई है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र स्व. गुरदीप सिंह उर्फ बिल्लू निवासी गिधौर बताया है। आरोपी स्मैक तस्करी के दो मामलों में वांछित चल रहा था। एक माह में नानकमत्त...