फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना नारखी एवं एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम ने फिरोजाबाद में हो रहे जल जीवन मिशन प्लांट रामगढ़ एवं उमरगढ़ पर स्थित प्लान्ट से और कई पोलों से बिजली के तार चोरी करने वाले 7 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। तीन अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। नारखी पुलिस की बदमाशों से बछगांव नारखी मार्ग पर मुठभेड़ हुई। पुलिस को उनके बारे में पता चला था। थाना प्रभारी राकेश कुमार गिरि, एसओजी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिए। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की। पुलिस की कार्यवाही में अभियुक्त आरिफ उर्फ भूकम्प,प्यार मोहम्मद उर्फ अलियास व हकीकत पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ में आरिफ उर्फ भूकम्प पुत्र ग...