लातेहार, जुलाई 14 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। एसपी कुमार गौरव के आदेश पर फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर छापामारी अभियान चलाया गया। इसमें एसएसबी-32 बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह और बरवाडीह के डीएसपी भरत राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने लोहरदगा पुलिस के सहयोग से पेशरार थाना क्षेत्र के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में माओवादी दस्ते का सदस्य जगन लोहरा पकड़ा गया। उसकी उम्र 30 वर्ष है। वह रोरद (करंज टोली), थाना पेशरार, जिला लोहरदगा का रहने वाला है। उसके पिता का नाम चुलवा लोहरा उर्फ फुलवा लोहरा है। जगन लोहरा अप्रैल 2020 में छिपादोहर थाना क्षेत्र के रमनदाग जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल था। उस मुठभेड़ में पूर्व माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खेरवार और नकूल यादव के दस्ते की लातेहार...