फिरोजाबाद, मई 14 -- थाना उत्तर पुलिस ने एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से असलाह व नगदी बरामद हुई है। उसको उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की बदमाश से गिर्राज जी धाम नगला पान सहाय मुठभेड़ हुई। पुलिस वहां पर चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख वह बाइक को वापस मोड़कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में भागते समय उस संदिग्ध युवक की बाइक फिसलकर गिर गई। घिरता देख युवक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में युवक के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया । घायल युवक की पहचान चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई। अभि...