फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- थाना सिरसागंज पुलिस ने शातिर चोर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से असलाह व चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की अभियुक्त से हाईवे के समीप मुठभेड़ हुई। पुलिस को उसके बारे में पता चला था। सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव सिंह ने पुलिस बल के साथ वहां चेकिंग शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान शेख सराय की तरफ एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया। संदिग्ध युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। मोटरसाइकिल मोड़कर भागने के प्रयास में हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल गिर गयी। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...