बलिया, नवम्बर 11 -- बांसडीह (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। भेड़िया पुल पर सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर राहुल राजभर गिरफ्तार हो गया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका चालान कर दिया गया। उसकी निशानदेही पर उसके तीन साथी चोरी की पांच बाइकों के साथ पकड़े गए। एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि बांसडीह कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह सोमवार रात भेड़िया पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया। वह रुकने के बजाय भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। उसकी पहचान कुर्थिया गांव (सुखपुरा) निवासी राहुल राजभर के रूप में हुई। उसके पास चोरी की ब...