फिरोजाबाद, जुलाई 4 -- थाना खैरगढ़ पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके पास से असलाह व लूट के रुपये बरामद हुए। पुलिस की बदमाश से सांखिनी मोड पर मुठभेड़ हुई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना खैरगढ, प्रभारी एसओजी सर्विलांस अमित तोमर ने उसे हाथवन्त प्रतापपुर रोड नगला सदिया से हिरासत में लिया था। पकड़े अभियुक्त का नाम पता अवधेश उर्फ धांसू पुत्र बब्बू उर्फ बबलू बताया। वह श्यावरी थाना खैरगढ़ का रहने वाला है। उसे लेकर लूट वाले माल की बरामदगी को गोंच का बाग रोड पर साखनी मोड़ के पास ले गई। अभियुक्त ने पूर्व से रखे तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। जिसमें अभियुक्त अवधेश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घा...