फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। मुठभेड़ में कन्नौज जिले का एक शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गया उसके बाएं पैर में गोली लगी है । इसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । शातिर अपराधी पर चोरी लूट डकैती के एक दर्जन से अधिक मुकदमे है । अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि जहानगंज थाना अध्यक्ष राजेश राय पुलिस टीम के साथ काली नदी पुल के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया । इसे रोकने का प्रयास किया तो इसमें पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने गोली चलाई इस पर इसके पैर में गोली लग गई । घायल का नाम अमजद खान निवासी उस्मानपुर थाना विशुनगढ़ जिला कन्नौज । इसके बाएं पैर में गोली लगी है इसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस अपराधी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । इस पर चोरी लूट ...