सहारनपुर, सितम्बर 10 -- थाना कुतुबशेर पुलिस और अंतरराज्यीय वाहन चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गोली पैर में लगने से वाहन चोर घायल हो गया। इसके साथ ही उसके साथी को भी दबोच लिया। आरोपी को जिला अस्पताल उपचार दिलाकर अदालत में पेशकर जेल भेज गया। आरोपियों के पास तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मंगलवार रात थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मानकमऊ से नकुड़ की तरफ जाने वाले मार्ग पर गश्त की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम ऊनाली के पास एक खंडहर में बाइक के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। पुलिस द्वारा जांच की गई तो एक आरोपी पुलिस को देखकर भाग लगा। खुद को घिरा देकर आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश पर आत्मरक्षार्थ...