सहारनपुर, मई 17 -- सहारनपुर/देवबंद कोतवाली देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ में एक कबाड़ी सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। घेराबंदी होने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से एक आरोपी घायल हो गया। आरोपियों के पास से एक स्कूटी सहित चोरी की 15 बाइक और पार्ट्स बरामद हुए हैं। आरोपी अंतरराज्जीय गिरोह के सदस्य हैं, जो लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाएं कर रहे थे। एसपी देहात ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कोतवाली देवबंद पुलिस गुरुवार रात क्षेत्र में सुल्तानपुर नहर की पुलिया पास चेकिंग कर रही थी। तभी ग्राम भनेड़ा की तरफ से एक स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए ग्राम भनेड़ा की तरफ भागने लगे। कुछ दूरी पर जाकर स्कूटी फिस...